Sending Enquiry...
Register for Mumbai Ashwamedh Register for Mumbai Ashwamedh

अश्वमेध यज्ञ : एक महान आध्यात्मिक प्रयोग

अखिल विश्व गायत्री परिवार(All World Gayatri Pariwar) द्वारा संचालित 47 वां अश्वमेध महायज्ञ(Ashwamedh Mahayagya) वैश्विक इतिहास में प्रथम एवं एकमात्र ऐसा अश्वमेध महायज्ञ होने वाला है जो प्रतिभाओं के परिष्कार तथा नियोजन के साथ नशा मुक्ति को भी समर्पित है, ताकि राष्ट्र को वह ऊर्जा प्रदान हो जिससे राम राज्य की स्थापना हो सके । नवी मुंबई के खारघर(Navi Mumbai, Kharghar) में 21 से 25 फरवरी, 2024 तक होगा। इस महायज्ञ का आयोजन लगभग 140 एकड़ के विराट मैदान में सम्पन्न होगा। इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की श्रृंखला बनी हुई है। महायज्ञ में शामिल होने वाले परिजन भव्य मंगल-कलश यात्रा, 1008 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, विराट दीपमय दीपयज्ञ, देव सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद लेंगे। इस महायज्ञ में युग निर्माण पोस्टर प्रदर्शनी, रक्तदान व व्यसन मुक्ति शिविर,एक लाख वृक्षारोपण अभियान, आदि भी होंगे।


इसके अलावा ज्ञान को समर्पित पुस्तक प्रदर्शनी भी लगेगी

मुंबई अश्वमेध महायज्ञ: एक आध्यात्मिक सफर (Mumbai Ashwamedh Mahayagya: A Spiritual Journey)

मुंबई में होने वाला अश्वमेध महायज्ञ 21 से 24 फरवरी 2024 तक होने जा रहा है। यह समारोह सेंट्रल पार्क ग्राउंड, सेक्टर-29, खारघर, नवी मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए आप यजन ऐप (Yajan App) या मुंबई अश्वमेध महायज्ञ की आधिकारिक वेबसाइट mumbaiashwamedh.org पर जा सकते हैं और वहां जाकर ज्वाइन ऑप्शन को दबा सकते हैं।

Yajan App के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to register for Ashwamedh Yagya via Yajan App)

Yajan app को ओपन करें और Sign Up करें। उसके बाद Registration option में जाकर अपना नाम, ईमेल और फोन नंबर वेरीफाई होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पक्का हो जाएगा। इस ऐप के माध्यम से यज्ञ से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है और यज्ञ में स्वेच्छा से अपने भामाशाह योगदान के लिए अपनी पुण्य कमाई से धन भी अर्पित किया जा सकता है। यह रजिस्ट्रेशन केवल मुम्बई अश्वमेध में भाग लेने के लिए है।


जब आप मुम्बई अश्वमेध में भाग लेने मुम्बई पहुँचेंगे, तो आप यजन ऐप द्वारा निम्नलिखित सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे

1. Spot Verification: I.D. Slip बनाने में सुविधा

2. संस्कार कराने की बुकिंग यजन ऐप के माध्यम से होगी


ये सभी कार्य यज्ञ स्थल पर पहुँच कर अपना Spot Verification कराने के बाद ही किए जा सकते हैं।

मुख्य कार्यक्रम (Events) - समय (Time) - तिथि (Date)

• मंगल कलश यात्रा- 3:00PM-5:00PM- 21 फरवरी

• 1008 कुण्डीय महायज्ञ-5:30AM-2:00pm -22, 23, 24, 25 फरवरी

• समस्त वैदिक संस्कार- 8:30AM-11:30AM- 23, 24, 25 फरवरी

• दीप महायज्ञ -5:00 PM-8:30 PM -24 फरवरी

• विराट पुस्तक मेला -9:00AM-9:00PM -19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 फरवरी

• भव्य हिमालय दर्शन व प्रदर्शनी- 9:00AM-9:00PM -21, 22, 23, 24, 25 फरवरी

• विशिष्ट अतिथि उद्बोधन-3:00PM-4:00PM -22, 23, 24 फरवरी

• सत्संग- 5:00PM-8:00PM- 21, 22, 23, 24 फरवरी

• सांस्कृतिक कार्यक्रम- 8:00 PM-9:30 PM- 22, 23 फरवरी

• रक्तदान, अंगदान जागरूकता एवं व्यसन मुक्ति शिविर- 9:00AM-2:00PM - 22, 23, 24, 25 फरवरी

• भोजनशाला में सभी के लिए दिव्य प्रसाद की व्यवस्था- 9:00AM-9:00PM- 21, 22, 23, 24, 25 फरवरी